*आदर्श नगर पंचायत गरौठा बनी प्राइवेट गाड़ियों का धुलाई सेंटर*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा की आदर्श नगर पंचायत बनी धुलाई सेंटर जहां पर सुबह 6:00 बजे से ही लग जाता है गाड़ियों का तांता वहीं नगर पंचायत के कुछ तुच्छ कर्मचारियों द्वारा काली कमाई का जरिया बन कर रह गई है नगर पंचायत गरौठा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी आशीष राय को भी जानकारी होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कस्बा के कई बार्डों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं कई बार महिलाओं ने उपजिलाधिकारी गरौठा से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की लेकिन अब तक न जल संस्थान द्वारा समस्या का समाधान किया गया और न ही किसी नेता द्वारा वहीं पूर्व विधायक गरौठा ने इस सम्बन्ध में सहायता करने की कोशिश भी की तो शासन सत्ता के दबंगों द्वारा ट्यूबवेल की बोरिंग पर रोक लगा दी गई।