गुरसरांय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटैल का किया गया स्वागत सम्मान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरसरांय ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटैल का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया वही कार्यकर्ताओ ने प्रतिनिधि को फूल मालाएं पहना कर एवं मिस्ठान खिलाया जहा पर टीकाराम पटैल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर के चल रही है गरीब मजदूरों एवं किसानों, छात्रों महिलाओ समेत सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुउपयोगी योजनाओ को क्रियान्वित कर उन्हें धरातल पर उतार रही है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है भीषण महामारी में अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए देश एवं राज्य वाशियो को सुरक्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास किया जिनमे सफलता भी उनके हाथ लगी इस दौरान मुख्य रूप से चेतराम तिवारी, अखलेश पटैल, रामप्रसाद भरोसा, रमेश दुवे अमरा, गोविन्द छपार, दीपक तिवारी, पुत्तन परिहार, पांचोले कुशवाहा, अनन्त राम, शिवराम तिवारी, आदि मौजूद रहे