कोंच में समाजसेवी देवीदयाल रावत के आवास पर संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत की धुन पर ऐसा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया कि सभी भाव विभोर हो गए। सुन्दर काण्ड का पाठ विधि विधान के साथ ब्राह्मणों ने पयजन अर्चन करके शुरू करवाया। सुन्दर काण्ड पाठ सुनने का रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पाठ समापन के बाद भण्डारे का भी आयोजन किया गया था। आयोजित भण्डारे को ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने अपना जीवन धन्य बनाया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता देवीदयाल रावत, जयप्रकाश रावत बंटे, केशव रावत, लल्लन भेंड़, मृदुल गौतम, आर.के. द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, प्रभुदयाल गौतम, पवन गौतम आदि मौजूद रहे।