आराजीलाइन में लोगों ने पति-पत्नी की लात-घूसों से मारपीट कर फाडे कपड़े, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन में परिवार के कुछ लोगों ने एक पति-पत्नी की जमकर मारपीट कर दी यहां तक व्यक्ति के कपड़े तक फाड़ दिए। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने अपने पति संग कोतवाली कोंच पहुंच कर पूरे मामले में पुलिस को आज एक शिकायती पत्र दिया है। और कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि आज कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन निवासनी महिला शकीला पत्नी रसीद निवासी सुभाष नगर अपने खेत पर काम कर रही थी तभी उसका जेठ के लड़के साकिर मुस्ताक फरीद नसरुद्दीन निवासी गण मालवीय नगर पहुंचे। और पीड़िता को खेत से भगाने के लिए धमकी देने लगे जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उग्र होकर शकीला व उसके पति रसीद की लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और खेत में बनी झोपड़ी की भी तोड़फोड़ कर दी। जिससे उसका करीब ₹10000 का नुकसान भी हो गया मारपीट करने वाले उक्त दंपति को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से उन दबंग लोगों से बचाए जाने की गुहार लगाई है।