*NSUI के विधान सभा अध्यक्ष फईम राईन ने बड़े धूमधाम से मनाया राहुल गांधी के जन्मदिन का जश्न*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्वा गरौठा में एन एस यू आई कार्यालय पर राहुल गांधी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। वहीं एनएसयूआई के गरौठा विधानसभा अध्यक्ष फईम राईन ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर फईम राईन ने कहा है कि राहुल गांधी जी देश के सच्चे और ईमानदार नेता है जो सभी वर्ग के लोगों को एक समान समझते हैं समाज एवं जन समुदाय को साथ लेकर चलने वाले है ऐसे नेता के साथ काम करना हमारा सौभाग्य है। इस मौके पर फईम राईन ने कहा है कि हम सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाना है सभी युवाओं को एक जुट होकर आपसी मनमुटाव को दूर कर पार्टी के लिए कार्य करना है। इसलिए सभी नौजबान कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में बतायें। उन्होंने वर्तमान सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है मंहगाई चरम पर है। मंहगाई का असर गरीब किसान, बेरोजगार युवाओं एवं दिहाड़ी मजदूरों में देखने को मिल रहा है इस तरह के अन्य कई लोग सामिल हैं। इस सरकार ने सभी वर्ग के लोगों पर अत्याचार किया है। इसलिए जनता इस सरकार के तानाशाह रवैये से बहुत दुखी है। ऐसे में हम सभी नौजबान साथियों को साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष विपिन दुवे, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष प्रिंस दुबे , नूरुद्दीन अली, कुतुबुद्दीन अली,रामजी गुप्ता,आसिफ राईन,सुरेश कुशवाहा, फैजान खान, रोहन गुप्ता, जागेश्वर कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।