*जालौन, ब्रेकिंग*…. एक बार फिर से चली तबादला एक्सप्रेस। जनपद जालौन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ईमानदार पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने किया फेरबदल। चार निरीक्षक, पाँच उप-निरीक्षक, के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल। निरीक्षक सुनील कुमार को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक-जालौन। निरीक्षक अनिल कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक जालौन से प्रभारी निरीक्षक थाना केलिया। निरीक्षक उदयभान गौतम को प्रभारी निरीक्षक जालौन से अपराध शाखा। निरीक्षक महेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक केलिया से अतिरिक्त निरीक्षक जालौन। उप- निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा को रिट सेल से थाना नदीगांव। उप- निरीक्षक विकास कुमार को चौकी कस्बा जालौन से रिट सेल। उप- निरीक्षक गयानेश्वर विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कस्बा जालौन। उप -निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को थाना एट से कोतवाली कोंच। उप- निरीक्षक राजेश सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना एट भेजा गया। रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी Post Views: 16 Jhansidarshan.in Post navigation आराजीलाइन में लोगों ने पति-पत्नी की लात-घूसों से मारपीट कर फाडे कपड़े, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी अधेड़ ने ट्रेन से टकरा कर दी जान अज्ञात कारणों से टकराया ट्रेन से मौत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता