कोंच में पालिकाध्यक्ष की मौजूदगी में बृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। नगर में ब्लाक एरिया बीज गोदाम के पास जेसीबी से साफ-सफाई नाला की करवाई गई। पालिका की ओर से इस कार्य में ट्रैक्टर भी लगे थे। इस दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता अग्रवाल ने बताया कि नगर में साफ सफाई अभियान बराबर चलाया जा रहा है। हर रोज कई टीमें नगर की साफ सफाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखना हम सभी का कर्तव्य है।