*गेहूं की खरीद बंद होने से किसानों को भारी नुकसान*
समथर( झांसी) – विगत दिनों गेहूं खरीद बंद हो जाने के कारण समथर क्षेत्र के बहुत से किसान अपनी गेहूं की फसल सरकार द्वारा स्थापित किए गए खरीद केंद्रों पर बेचने में सफल नहीं हो सके हैं। बाजार में गेहूं के कीमत लगभग 1600 प्रति क्विंटल के लगभग बिक रहा है । वर्तमान में सरकार द्वारा गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की कीमत 1975 रुपया प्रति कुंटल रखी गई है । इस तरह से किसानों को प्रति एक कुंटल पर बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है सरकार द्वारा आगामी 22 तारीख तक गेहूं खरीद केंद्र संचालक करने की व्यवस्था में केवल गल्ला मंडीयों में स्थापित गेहूं केंद्रों पर ही खरीद दी जा रही है । नगर के अन्य दो गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद ना होने के कारण उक्त गेहूं खरीद केंद्रों के किसान का गेहूं अब किसी भी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर नहीं खरीदा जा रहा है ।किसान मंडी में स्थापित गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी का कहना है कि पूर्व से मेरे पास बहुत से टोकन रुके पड़े हैं पहले हम अपने केंद्र के किसानों का गेहूं खरीदने के लिए मजबूर है । वहीं नगर की गल्ला मंडी में स्थापित सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी ने बताया कि उनके पास गेहूं भरने के लिए बारदाना की कमी होने की समस्या चल रही है। किसानों ने जिलाधिकारी झांसी से मांग की है कि मंडी में स्थापित गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं भरने के लिए शीघ्र खाली बोरियों को भेजे जाने की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे कुछ दिन के लिए ही संचालित किए गए गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों का गेहूं सुचारू रूप से खरीदा जा सके और किसान कुछ राहत महसूस कर सकें । ।