*लेडीज बुटीक में लगी आग सारा सामान हुआ जलकर खाक रिपोर्ट:- प्रदीप*
झांसी।। नंदनपुरा एटीएम वाली गली में साक्षी महक लेडीज बुटीक नाम से एक दुकान है दुकान का मालिक रात में दुकान में ताला लगा कर अपने घर चला गया रात करीब 1:00 बजे के बाद दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद दुकान में रखा सारा सामान काउंटर ग्राहकों के कपड़े इत्यादि जलकर खाक हो गया पड़ोसियों ने सुबह जब दुकानदार को जानकारी दी तो दुकानदार दुकान पर पहुंचा जहां उसने देखा यहां दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।