*पहाड़गांव में हुआ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*पहाड़गांव/ कोंच (जालौन*) तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव स्थित श्री राम इंटर कॉलेज में पिंडारी स्वस्थ टीम द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विजय प्रकाश ने 73 लोगों की हिमोग्लोबिन की जांच की तथा किशोरियों को स्वास्थ संबंधी शिक्षा दी गई वहीं महिला बाल विकास की तरफ से आहार से संबंधित स्टाल लगाकर किशोर एवं किशोरियों को प्रेरित किया गया तथा लाल और पीले वाले बच्चों को एनआरसी उरई में भर्ती हेतु परामर्श दिया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूकता के उद्देश्य लिखित प्रतियोगिता कराई जिसमें प्रथम -समीर,दितीय- सुमित वर्मा, तृतीय -शैलेंद्र, गायन प्रतियोगिता में सोनाली को मेंडल देकर सम्मानित किया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर सुनील, डॉक्टर नेहा, डॉ आराधना, डॉक्टर रानी, स्टाफ – पहलाद सिंह, धर्मेंद्र, प्रधानाचार्य -ज्ञानचंद कैथवास, एएनएम -सत्यवती, बाल विकास परियोजना अधिकारी- वंदना वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री- रश्मि, संतोषी देवी, कमला देवी , राम देवी ,सहायका- चंद्रप्रभा, मुन्नी देवी, शोभा ,राजा बेटी शांति आदि उपस्थित रही ।