• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हाईफाई लोकेशन के चलते बालू माफिया हुए सक्रिय बेखौफ दौड़ रहे हैं अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर!!रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*हाईफाई लोकेशन के चलते बालू माफिया हुए सक्रिय बेखौफ दौड़ रहे हैं अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर!!रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में टैक्टरों द्वारा धसान नदी से दिन निकलते ही शुरू कर दिया जाता है अवैध खनन।
पुलिस द्वारा अवैध खनन में लिप्त कई टैक्टरों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही भी की गयी है।
इसके बावजूद भी अवैध बालू खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है आखिर किसके इशारे पर शुरू हुआ है अवैध खनन।
अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं के ट्रैक्टर ग्रामीण इलाकों में सरपट दौड़ रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बेची जा रही है बिना एम एम ग्यारह के अवैध रूप से बालू।
अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं को पुलिस का नहीं है कोई खौफ दिनदहाड़े नदियों का सीना चीर कर किया जा रहा है अवैध खनन ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर फल-फूल रहा है अवैध बालू का कारोबार लगातार दौड़ रहे हैं अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर। वहीं अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं ने पुलिस से बचने के लिए रात के अंधेरे में अवैध रूप से खनन करना बंद कर दिया है। क्योंकि रात में पुलिस द्वारा खनन में लिप्त कई ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया है। दिन के उजाले में हाई-फाई लोकेशन के चलते अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं को लोकेशन देने वाले तत्काल सूचना दे देते हैं। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में लुप्त हो जाते हैं और पुलिस ढूंढती रह जाती है।

Jhansidarshan.in