*थाना डकोर के ग्राम मोहम्मदाबाद में लगभग पांच लाख की हुई चोरी का पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग*
जालौन।। थाना डकोर जनपद ( जालौन) के ग्राम मोहम्मदाबाद में जगत नारायण तिवारी के घर ढाई लाख रुपए और लगभग ढाई लाख के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ। घर के मुखिया जगत नारायण तिवारी द्वारा बताया जा रहा है कि ढाई लाख रुपए ट्यूबवेल कनेक्शन के वास्ते रखे हुए थे। रुपयों के साथ कीमती जेवर भी रखे हुए थे अज्ञात चोर रुपयों के साथ साथ जेवर भी ले गए।
सर्दियों की रात और गहरी नींद में सो जाने के कारण परिजनों को सुबह 3:00 बजे हुई चोरी की घटना की जानकारी।