पूँछ स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरित किया गया पोषाहार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ आज बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को किया गया पोषाहार वितरण जिसमे ग्राम के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विधालय में आज जय माँ अम्बे स्वयं सहायता समूह की सखी द्वारा कस्वे के छह आंगनवाड़ी एवं दो केंद्रों पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को करीब 350 ड्राई राशन बैगों का वितरण किया गया जिसमें समूह सखी सीमा राजपूत ने बताया कि शासन की योजना प्रति माह अलग अलग ड्राई राशन वितरण करने की है जिसमे आज के वितरण में मिल्क पाउडर एवं घी का वितरण किया गया जबकि अगले माह दाल आदि का वितरण किया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव सहित आंगनवाड़ी उषा देवी, राम श्री, रानी देवी, ममता देवी आदि कार्यकत्री मौजूद रही।