*कबड्डी टूर्नामेन्ट के फाईनल मैच का फीता काटा समाजसेवी राहुल तिवारी ने :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कबड्डी टूर्नामेन्ट के फाईनल मैच का फीता राहुल तिवारी ने काटा। इसके बाद कबड्डी का आयोजन किया गया। कोंच तहसील के ग्राम पचीपुरा खुर्द में एड० राहुल तिवारी कैलिया युवा समाज सेवी ने कबड्डी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर फाइनल मैच में फीता काटकर शुभारंभ किया। कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला खुटैला एवं सलैया खुर्द के बीच हुआ। जिसमें खुटेला की टीम विजयी रही। जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आनन्द शर्मा कैलिया, राहुल गुर्जर पचीपुरा, प्रतीक महन्त, सुनील तिवारी, विपिन गुर्जर खुटैला आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एड० राहुल तिवारी कैलिया युवा समाज सेवी ने किया और खेल को खेल भावना से खेलने पर बधाई भी दी।