• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*साढ़े तीन वर्षीय बालक कल से लापता, नहर में डूबने की आशंका*

*साढ़े तीन वर्षीय बालक कल से लापता, नहर में डूबने की आशंका*

*पिरौना(जालौन)* एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में देर शाम को साढ़े तीन वर्षीय बालक की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप यादव पुत्र मोहरसिंह यादव का लड़का मृतुन्जय उर्फ नैतिक कल शाम करीब पांच बजे के आसपास नैतिक की मां शिवी जानवरो को चारा डालने व जानवरो को बांधने आयी थी रोज की तरह नैतिक भी अपनी मां के साथ था कि उसकी मां जानवरो को बांधने लगी इतने में नैतिक नहर की पट्टी पर जा बैठा थोड़ी देर बाद नैतिक की मां शिवी ने देखा तो नहर की पट्टी पर नैतिक नही था खोजबीन करने पर नैतिक का कहीं पता नही चला पशुबाड़े से नहर केवल पांच मीटर की दूरी पर हैं। नैतिक को न देख शिवी बेहोश हो गयी बेहोश देख मुहल्ले वासियों के पूछने पर बताया कि मेरा बालक दिखाई नही दे रहा इसके बाद गांव में भागवत कथा चल रही है अभी जानकारी की लेकिन नैतिक का कुछ पता नहीं चला इसके बाद नैतिक के पिता संदीप यादव ने पिरोना पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा बालक लापता है शायद नहर में भी गिरने की आशंका इसके बाद चौकी प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने देर रात्रि तक बालक की खोजबीन तलाश जारी रखें लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं मिला सारी रात शिवी बालक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आज एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर अपनी टीम के साथ हमीरपुर शाख नहर पर बालक की तलाश की लेकिन उन्हें भी अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं मिला।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in