• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झांसी के लोगों के लिए मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त ने दी नई योजनाएं रिपोर्ट:- प्रदीप*

*झांसी के लोगों के लिए मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त ने दी नई योजनाएं रिपोर्ट:- प्रदीप*

 

झांसी।। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा और नगर आयुक्त अवनीश राय ने सोमवार को बहुत आवश्यक जानकारी पत्रकारों को दी, कमिश्नर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, 10 तारीख से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा पी.सी.इस, जी, नीट, एनडीए सीडीएस जैसी प्रतिस्पर्धा भरी प्रतियोगिताओं की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी, योजना मेधावी बच्चों के लिए है जो बच्चे कंपटीशन एग्जाम में बैठने का प्रयास करते हैं, उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, तीन प्रकार की प्रशिक्षण की सुविधाएं मंडल मुख्यालय पर दी जाएगी, जिसमें बेहतर व्यवस्था सिविल सर्विस, ऑल इंडिया लेवल सर्विस इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुड़ी परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके अलावा रिक्रूटमेंट से संबंधित, रेलवे रिक्रूटमेंट से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, प्राइवेट एजेंसी के विषयों पर भी फोकस किया जाएगा, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो बच्चे प्राइवेट सेक्टर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पाते हैं, लेकिन वे मेधावी हैं तो उनके लिए यह प्रशिक्षण ऑफलाइन और ऑनलाइन दिया जाएगा, 10 फरवरी के लिय पोर्टल तैयार किया जा चुका है, समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रशिक्षण की लॉन्चिंग की जाएगी, जो बच्चे दसवीं पास है और इंटर का चाहते हैं, उन्हें भी से फायदा होगा, 16 तारीख को मुख्यमंत्री योगी विधिवत शुभारंभ करेंगे, मंडल मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे, जीजीआईसी झाँसी में 17 स्मार्ट क्लासेस बनाई जा चुकी है, इसके अलावा दो सेंटर का चयन किया जा रहा है इसमें अधिकारी वर्ग भी बच्चों को जानकारी देंगे, जिसके लिए यूट्यूब चैनल तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ऑफलाइन क्लासेस भी चलेंगे और बच्चों तक सीधी बात पहुंच पाएगी, उपाम नोडल एजेंसी होगी, इसमें पूरे प्रदेश से करीब 25000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, हर मंडल पर तकरीबन डेढ़ हजार बच्चों को इस योजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

Jhansidarshan.in