*विद्युत चोरी रोकने हेतु कस्बा गरौठा में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान//रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में विद्युत चोरी की शिकायतों को लेकर आज विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर कस्बा गरौठा में विद्युत चेकिंग की जा रही है। जिससे कस्बा के दुकानदारों एवं लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विद्युत विभाग के एस डी ओ एवं जेई का कहना है कि जिन लोगों के विद्युत बिल बकाया हैं वह लोग समय रहते तुरंत ही अपना बकाया बिल जमा करा दें बकाया विद्युत बिल जमा ना होने की दशा विद्युत संयोजन विच्छेद कर दिया जाएगा तथा किसी भी कीमत पर विद्युत चोरी नहीं होने दी जाएगी अगर कोई विद्युत चोरी करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर गरौठा विद्युत विभाग लाइनमैन रफीक खान, जीतू सोनी, बलराम, बालकिशुन, रामखिलौने, सुक्कन आदि मौजूद रहे।