*P.N.B बैंक में चोरी करने बाले शातिर चोरों को एट थानाध्यक्ष ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल।।* ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर की कड़ी मेहनत लाई रंग। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में एट पुलिस को 24 घण्टे में मिली बहुत बड़ी सफलता एट पीएनबी बैंक में चोरी करने बाले शातिर चोरों को एट थानाध्यक्ष ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। काश जनपद में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का ऐसे ही जल्द होने लगे खुलासा? तो वह दिन दूर नहीं जब जनपद जालौन हो जाएगा क्राइम फ्री। जनपद में कई थानों का हाल अभी यह है कि महीनों बीत जाने के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर। एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर की बैंक की घटना का जल्द सफल अनावरण करने में जनपद के लोग हर जगह कर रहे भूरी -भूरी प्रशंसा। *जालौन से रविकांत द्विवेदी की रिपोर्ट*……🖊️📹 Post Views: 11 Jhansidarshan.in Post navigation *दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर घर से निकाला महिला को।।रिपोर्ट–आर. के.द्विवेदी* *विद्युत चोरी रोकने हेतु कस्बा गरौठा में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान//रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*