*सदगुरु कबीर दर्शन एवं मानव सेवा समिति द्धारा गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण एवं विशिष्ट लोगों का किया गया सम्मान।*
आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एकत्रित सर्व समाज के लोगों ने सदगुरु कबीर दर्शन एवं मानव सेवा समिति द्धारा झंडा रोहण कर सर्व समाज के उत्थान के लिये अपने-अपने विचार व्यक्त किये। श्रीमती पुष्पा वर्मा जी (रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर) ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोकथाम करने, उनकी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में श्री कैलाश गौतम जी ने एक बच्ची जिसका जन्म 27/11/2017 को हुआ था। जब बच्ची 2 साल 11 माह कि थी तब उसने सारे स्टेटस एवं यूटीएस के कैपिटलस महज 1 मिनट में बता कर ग्लोबल रिकॉर्डस एण्ड रिसर्च फाउंडेशन में अपना रिकॉर्ड बनाया, इतना ही नहीं जब वह 3 साल 18 दिन की थी तब इस होनहार बच्ची ने 1 मिनट 02 सेकंड में 48 एशियंस कंट्रीज के कैपिटलस के नाम बताकर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में यंगेस्ट टू रिसाइट कैपिटल आफ इंडिया के खिताब को अपने नाम ‘ सानवी सिंह ‘ से दर्ज करवाया। समिति के लोगो ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुये उस बच्ची के साथ-साथ अन्य लोगों का सम्मान किया। रिपोर्ट :- अनिल वर्मा, झांसी