*पुल से यमुना नदी में कार गिरी , तीन की मौत , एक लापता*
रविकांत द्विवेदी,जालौन, यूपी
जगम्मनपुर,( जालौन )यमुना नदी पर बने पेन्टून पुल को पार करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण यात्रियों से भरी कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी के पानी में समा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मृत्यु को गई। स्थानीय गोताखोरो की मदद से घटना में मृत युवकों के शव बरामद कर लिए तथा दो लोगों को जिंदा बचा दिया गया है । कार में सवार एक युवक अभी भी लापता है । मिली जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के अयाना थाना अंतर्गत बवाइन के पास यमुना नदी के ऊपर बने पेन्टून पुल से आज मंगलवार शाम लगभग 8 बजे औरैया एवं ग्राम जुहीखा के है 6 युवक एक वैगनआर कार में सवार होकर जगम्मनपुर आ रहे थे उसी समय अचानक पुल पर उनका संतुलन बिगड़ गया और कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पानी में जा गिरी जिससे कार में सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई व एक की खोज अभी भी जारी है। घटना की सूचना पाकर अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर क्षेत्रीय लोगों की मदद से सहायता कार्य जारी।