*पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह ने किसानों के समर्थन में ट्रेक्टर रैली निकालकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन : रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। आज 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गरौठा विधानसभा क्षेत्र से किसानों के समर्थन में 26 जनवरी 2021 को दीपनारायण सिंह दीपक यादव जी पूर्व विधायक गरौठा के नेतृत्व में सेमरी से गरौठा तक ट्रैक्टरों द्वारा विशाल रैली निकाली गयी। जिसमें पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने किसानों के समर्थन में विभिन्न मांगों को पूर्ण करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। (1) जिसमें संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानून निरस्त कर वापस लिए जाएं। (2) एरच बहुउद्देशीय बांध परियोजना का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा रोक दिया गया है जिसे तत्काल प्रारंभ किया जाए जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिल सके। (3) धसान नदी पर विराट सागर बांध का निर्माण कराया जाए। (4) बड़वार झील को गुरसराय मुख्य नहर से भरने की योजना का कार्य बंद करा दिया गया है इसको पुन: जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए। (5) गुरसराय मुख्य नहर का संचालन सही ना होने के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण किसानों की हजारों एकड़ जमीन बिना बुवाई के पड़ी रह गई है गुरसराय मुख्य नहर की टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर युवा नेता सुधीर जायसवाल, मानवेंद्र यादव, राजीव यादव, राजकुमार कुशवाहा, शाहरुख खान, एडवोकेट (अय्यूब सिद्धकी) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।