*72 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर ने कोतवाली में फहराया तिरंगा : रिपोर्ट- कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। आज 72 वें गणतंत्र दिवस पर कोतवाली गरौठा में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषचंद सोनकर ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। कोतवाली में पुलिस जवानों की परेड का आयोजन किया गया एवं पुलिसकर्मियों को देश के प्रति संविधान के प्रति कर्तव्य परायण एवं निष्ठावान होने की शपथ दिलाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने समस्त कोतवाली स्टाफ सहित क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसआई राजेश सिंह, एसआई गुलाब सिंह, एसआई सोनपाल सिंह, एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई आशुतोष पटेल, एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी, एवं महिला कांस्टेबल सहित समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।