• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली प्रभारी ने लगाई ग्रामों में चौपाल।।*

*पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली प्रभारी ने लगाई ग्रामों में चौपाल।।*

*रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए कोतवाली पुलिस हुई सक्रिय।
पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पहले से ही कवायद शुरू कर दी है गांवों में कोई बवाल ना हो इसके लिए चौपाल लगाकर अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
शांति व्यवस्था से पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस डिजिटल वालंटियरों को सक्रिय कर रही है।
जिससे पंचायत चुनाव में झगड़े ना हो और झगड़ा करने वालों के बारे में पता किया जा सके।
साथ ही जिन गांव में अगले पंचायत चुनाव में झगड़े हुए थे उनके बारे में पता किया जा रहा है जिससे आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इसी क्रम में आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतुरताई केदारताल एवं गोरपुरा में चौपाल लगाकर लोगों से शांति पूर्ण तरीके से चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही लोगों से बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के बारे में ब्यौरा जुटाया।
इस मौके पर एसआई आशुतोष पटेल, एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी, दीवान रावेंद्र सिंह, दीवान राजेश सिंह, सिपाही राजीव सिंह,सिपाही भबतोश, चालक बलबीर सहित ग्राम के निवर्तमान प्रधान पूर्व प्रधान सहित ग्राम के सभ्रांत नागरिकों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in