*प्रशासनिक सजगता से टला बबाल, रिपोर्ट–आर. के.द्विवेदी*
स्थान–जालौन, यूपी
मोबाइल–9415924024
दिनांक-23/01/2021
जालौन।। कहते हैं ना कि एक व्यक्ति की गंदी मानसिकता की सोच का परिणाम ना जाने कितने लोगों को भुगतना पड़ता है ऐसा ही एक मामला जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र से सामने आया है जहां बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनुराज तिवारी ने बेब फिल्म तांडव के विरोध में मुस्लिम समुदाय के धर्म स्थल को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शोसल मीडिया में डाल दी शोसल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर क्षेत्र में तकिया मैदान पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई करने और जेल भेजने की मांग की शोसल मीडिया में पोस्ट वायरल होने और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा नारेबाजी तथा हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद कोतवाली निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और समझदारी दिखाते हुए समुदाय विशेष के धर्मगुरुओं से बातचीत की तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों को समझाया और मस्जिद से ऐलान कर लोगों को अपने अपने घर वापस लौट जाने को कहा इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता इमरान अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल 295A तथा 66 it act के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ दविश दी और कस्बे और आसपास के स्थानों पर एहतियातन समुचित पुलिस बल तैनात कर शान्ति व्यवस्था कायम की हालांकि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नेता को गिरफ़तार कर लिया है और कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।