• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आम के बगीचे में एक साथ सैकड़ों कौआ मृत मिलने से मचा हड़कंप :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*आम के बगीचे में एक साथ सैकड़ों कौआ मृत मिलने से मचा हड़कंप :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

जालौन-(एट)थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाया में आम के बगीचे में एक साथ सैकड़ों “कौआ” मृत मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी रहा वही बर्ड फ्लू को लेकर लोग परेशान भी दिखे। एक साथ इतनी तादाद में मरे कौआ की जानकारी मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वही कुछ कौए जिंदा भी मिले जो उड़ पाने की स्थिति में नहीं थे। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों द्वारा सभी मृत पड़े कौआ को एकत्रित कर दफन करवाया तथा कुछ को जांच के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in