*नई गुलाम गौस का मानव समाज सेवी संस्था का हुआ गठन* *रिपोर्ट- प्रदीप*
झांसी में गुलाम गौस खान मानव समाज सेवी संस्था ने आज संस्थापक रिजवान राइन के दौरान बताया कि की गुलाम गौस का युवा समिति को आप गुलाम गौस का मानव समाज सेवी संस्था के नाम से दिनांक 17:12 2020 को संस्था का पंजीकरण कर दिया है! अब आगामी जो भी कार्यक्रम होंगे वह गुलाम गौस खान मानव समाज सेवी संस्था के बैनर तले किए जाएंगे! 26 जनवरी को 11:00 बजे से गुलाम गौस खान मानव समाज सेवा संस्था द्वारा कोविड 19 का पालन करते हुये अमन यात्रा का आयोजन किया जायेगा !इस यात्रा में गुलाम गोस खा मानव समाजसेवी संस्था द्वारा जो अमन यात्रा निकाली जाएगी उसमें महारानी लक्ष्मीबाई गुलाम गोस खा साहब और चारों धर्म के झांकियां बाद गुलाम गौर साहब की कड़क बिजली तोप की झाँकी शामिल रहेंगे ! यात्रा प्रदेश कार्यालय अंदर ऊंचा गढ़ से प्रारंभ होकर बाहर और चॉकलेट कपूर टेकरी खुशीपुरा होती हुई गोविंद चोहरा सैयर गेट से होती हुई गुलाम गोस खा चौक पर गुलाम गोस खा की प्रतिमा पर माला अर्पण कर समापन किया जाएगा।