• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नगर पंचायत गरौठा की कार्यशैली से कस्बा वासी परेशान स्थाई रूप से सब्जी मंडी बनाए जाने की मांग।।रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*नगर पंचायत गरौठा की कार्यशैली से कस्बा वासी परेशान स्थाई रूप से सब्जी मंडी बनाए जाने की मांग।।रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*गरौठा झांसी।।* कस्बा गरौठा के नगर वासियों द्वारा बताया गया है कि कस्बा गरौठा में नगर पंचायत के होते हुए भी कस्बा वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि कस्बा गरौठा में साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता है जहां दूर दूर से सब्जी खरीदने और बेचने वाले आते हैं किंतु उसके लिए कहीं भी कोई भी स्थाई रूप से बाजार हेतु स्थान चिन्हित नहीं किया गया है। कभी अखंडानंद स्कूल के पीछे बाजार लगवा देते है तो कभी गल्ला मंडी स्थित मढावाले रोड पर बाजार लगवा दिया जाता है इस तरह आये दिन सब्जी बाजार चलाएं मान रहता है कभी इधर तो कभी उधर इससे कस्बा वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों तथा लॉक डाउन में टूट चुके छोटे दुकानदारों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस बारे में कभी नहीं सोचा कि नगर पंचायत की जो रिक्त पड़ी भूमि को चिन्हित करके एक सही स्थान दे दिया जाए। जिससे सब्जी बाजार के व्यापारियों को इस तरह इधर-उधर अपनी दुकानें लगाने के लिए न भटकना पड़े यह सब नगर पंचायत के कर्मचारियों की कमियां है यदि वह इस ओर ध्यान दें तो जरूर ही एक सब्जी मंडी का स्थान चिन्हित स्थान कर सकते हैं किंतु इस ओर किसी भी कर्मचारी का ध्यान नहीं जाता है किंतु जिस दिन संपूर्ण समाधान दिवस डीएम महोदय का हो उस दिन नगर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते है। बाकी तहसील दिवसों में कोई विशेष ध्यान नहीं देते हैं और ना ही साफ-सफाई उतनी अच्छी करवाते है। समस्त कस्वा वासियों ने शासन प्रशासन से स्थाई रूप से सब्जी मंडी के लिए भूमि चिन्हित किए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in