-
*पकड़ा गया भागा हुआ अभियुक्त :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच कोतवाली ने एक भागे हुए अभियुक्त को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मु.अ.सं. 14/2021धारा 272 आईपीसी व 60(2) आब. अधिनियम का भागा हुआ अभियुक्त बफील कबूतरा पुत्र सलेट सिंह निवासी कबूतरा डेरा गिरबर नगर को घुसिया तिराहा से उ.नि. मदनपाल ने गिरफ्तार कर लिया।
*पकड़ा गया भागा हुआ अभियुक्त :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*