• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आज फिर से हृदय बिदारक वीडियो हुये सोशल मीडिया पर वायरल*

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़,जालौन*

*आज फिर से हृदय बिदारक वीडियो हुये सोशल मीडिया पर वायरल*

*आखिर कब सुधरेगें गौवंशो के बुरे दिन….?*

*आखिर कौन से संगठन आगे आएंगे गौमाता की रक्षा के लिए*

*एक ओर जहां केन्द्र/राज्य सरकार गौवंशों के संरक्षण के लिए अरबो रुपए खर्च कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की बजह से प्रतिदिन भूख व ठंड से जीते-जी मर रहे हैं बेजुबान गौवंश*

*आज़ फिर से एक गाँव की गौशाला से कई ओर हृदय बिदारक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल जिसमें कुत्ते व स्वयं भूखी गाये म्रत गायों का मास नोच नोच कर अपनी भूख मिटा रही है*

*कोंच विकास खण्ड के एक गांव की गौशाला के अंदर कुत्ते गायों का मांस नोंच – नोंच कर खा रहे हैं*

*बडा सवाल यह उठता है कि आखिर गौशाला के अंदर कुत्ते कहां से आते है और जिम्मेदार क्यो कुंभकर्ण की नींद सोते रहते हैं*

*हम दिखाएंगे आपको प्रतिदिन गौशालाओं में गौवंशो की पूरी हकीकत*

*रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी*

Jhansidarshan.in