*राशन की दुकान पर आकर गाली गलौच करने का लगाया आरोप :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कैलिया थाना क्षेत्र के सामी गांव में सरकारी राशन की दुकान पर एक व्यक्ति आया और उसने गाली गलौच तक कर डाली। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने कैलिया पुलिस को कर दी है। कैलिया थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आकाश कुमार पुत्र शशिकांत निवासी सामी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सरकारी राशन की दुकान पर राशन वितरण कर रहा था, उसी समय ग्राम के ही सुनील कुमार पुत्र सियाराम राशन की दुकान पर आए और कहने लगे कि मुझे एक बोरी गेंहू चाहिए। जब मना किया तो यह व्यक्ति अंदर घुसकर गाली गलौच करने लगा। उसी समय जब मेरे पिता जी ने जब गाली गलौच देने से मना किया तो उसने पिता जी को भी गाली दी और भाग गया। वहीं पीड़ित ने इस घटना को लेकर बताया कि इसके पहले भी यह इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुका है लेकिन समुचित कार्यवाही न होने के कारण हौसले बुलंद है। पीड़ित ने पुलिस से दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।