*संदिग्धावस्था में फांसी पर झूलती मिली नवविवाहिता।* आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना। सूचना मिलने पर समीपवर्ती चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। महिला के परिजनों के मुताबिक करीब आठ माह पहले ही हुई थी शादी। महिला का नाम सीमा देवी पत्नी रामशंकर अहिरवार निवासी ग्राम चमरसेना बताया जा रहा है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे हैं मायके वाले। तो वहीं ससुरालीजन मौके से फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। मामला जनपद जालौन के कोंच सी ओ सर्किल के ग्राम चमरसेना का। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी,जालौन, यूपी Post Views: 9 Jhansidarshan.in Post navigation *बिस्तर पर बीमार पड़े पीड़ित को आसरा ने दिया सहारा* ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर बाइक सवार पति पत्नी घायल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता