दिनाँक 19/1/2021 झाँसी ! आसरा सोसायटी द्वारा उर्मिला वर्मा के पति जो की एक साल से बीमारी से पीड़ित है .आज आसरा के सदस्यों ने साहू आटा चक्की के पास खुशीपुरा में उर्मिला वर्मा के निवास जाकर उनकी आर्थिक रूप से मदद की . सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया की उर्मिला के पति एक वर्ष से गंभीर बीमारी से ग्रस्त है जिससे परिवार को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आसरा सोसाइटी को उनकी परेशानी को समझते हुए उर्मिला के परिवार को दो महीने का राशन, व बीमार पति के लिये एक महीने का दूध की व्यवस्था करवाई .और साथ ही एक साल से बिस्तर पर ही अपना जीवन जी रहे उनके पति के लिए नियोरोथेरेपी की व्यवस्था करवा दी जिससे की बिस्तर पर पड़े रहने के कारण हाथ पैर अकड़ से गए है जिससे पुनः उनके अंग काम कर सकें .सोसाइटी के कोषाध्यक्ष बंटी शर्मा ने बताया की पीड़ित के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है जहां उनका उचित रूप से इलाज़ हो सके.इस अवसर पर सचिव सुनीता चौहान,सहयोगी मो. आदिल, विकास पटेल,गोविन्द सोनी, विकास पांड्य, आयुषी राय,प्रियांशी,कोहिनूर, रितेश गुप्ता, अमित कुशवाह आदि मौजूद रहे झांसी से प्रदीप की रिपोर्ट