ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर बाइक सवार पति पत्नी घायल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर तेज गति से झाँसी से उरई की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताविक लालबहादुर पुत्र विजय राम निवासी परैछा जालौन अपनी पत्नी रामजानकी का ईलाज कराने के लिए अपनी बाइक क्रमांक यूपी 92 p 3729 से गुरसराय गया हुआ जहाँ से लौटते वक्त नेशनल हाइवे पूँछ खनिज वैरियर के पहले राहगीरो के मुताविक गिट्टी से भरे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दौनो रॉड पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें राहगीरो की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उसे गंभीर हालत में झाँसी रिफर कर दिया गया।