*गलन भरी सर्दी से कांपे गरीब और बेसहारा ,नहीं मिले कंबल, अलावों का रहा टोटा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
ईंटों (जालौन) तहसील माधौगढ के कस्वा माधौगढ गोहन ईंटों उमरी आदि सभी जगह गलन भरी सर्दी का मौसम जोरों पर हैं। लोगों के मुंह की दत्ती कंपा देने वाली भीषण कोहरे से भरी बर्फ की पिघलन से युक्त सर्दी ने गरीबों और असहायों को रुला देने के लिए मजबूर कर दिया है। शासन-प्रशासन के माध्यम से कुछ गरीबों और असहायों को कंबलों का वितरण हुआ पर नगर और क्षेत्र में गरीबों और असहायों की संख्या अधिक है।उनको कंबल नहीं मिल पाया जिससे उनकी रातों की नींद खराब हो चुकी है।वहीं नगरों में तो कहीं कहीं थोड़े बहुत अलाव जल भी रहे हैं पर चितौरा रोड पर ग्रामीण क्षेत्रों में एक अलाव नहीं जलने से गरीबों और असहायों का बुरा हाल है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि नगरों और ग्रामों के चौराहों पर अलाव जलवाए एवं गरीबों और असहायों को चिह्नित कर उन्हें अतिशीघ्र कंबल मुहैया कराए। ईंटों व आसपास ग्रामो में आज तक एक भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है!