• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुष्पेंद्र सिंह सेंगर ने गरीब असहाय लोगों को किये कम्बल वितरण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*पुष्पेंद्र सिंह सेंगर ने गरीब असहाय लोगों को किये कम्बल वितरण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

जालौन (जालौन )शीतकालीन मौसम में बढ़ती ठंड ने अब लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है।ऐसे में कुछ समाजसेवी और जनप्रतिनिधि गरीबों व असहायों की ठंड से बचाव हेतु मदद के लिए आगे आकर मानवता का परिचय दे रहे हैं। रविवार को ग्राम गढ़गुवा में गांधी क्रिकेट क्लब कमेटी के द्वारा कंबल वितरण का प्रोग्राम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए। उन्होने ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।समाज के सभी लोगों को इस जरूरतमंद श्रेणी के लोगों की निश्वार्थ भाव से सेवा व सहयोग करना चाहिए।कंबल वितरण के इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य व अधिक संख्या में जरूरतमंद पुरूष व महिलायें मौजूद रहे। जरूरतमंद गरीबों, बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किये। कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। उन्होने ने बताया कि ठंडक काफी बढ़ गई है, गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान हैं। पर्याप्त संसाधन न होने के चलते असहाय ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे लोगों राहत प्रदान करने के लिए कंबल दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा में ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद कंबल इत्यादि से वंचित ना रह जाए इस दौरान
अनूप सेंगर मण्डल अध्यक्ष ,योगेन्द्र सिंह सेंगर ,धमेंद्र सिंह सेंगर पूर्व प्रधान,दीपेंद्र सेंगर , देवेंद्र सेंगर ,पप्पू तोमर , आज कुलदीप सिंह सेंगर संजय सेंगर ,जीतू सिंह सिकरवार, लवकुश राजावत, पिंटू भदौरिया, दीपेंद्र सेंगर पूर्व प्रधान, विशंभर सिंह ,आनंद पाठक प्रधान, अवधेश सिंह सेंगर धर्मेंद्र सिंह सेंगर पूर्व प्रधान ,मानवेंद्र सिंह भदोरिया, अरुण सिंह सेंगर लल्ला तूफानी ,शिवप्रताप सिंह सिकरवार जगनेवा,अन्य लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in