*दुष्कर्म के आरोपी रामविहारी का चन्दकुआ चौराहे पर जलाया गया पुतला रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी*
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने आज दुष्कर्म के आरोपी रामविहारी को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग करते हुए चन्दकुआ पर उसका पुतला फूंका। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान रजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खेरा चौराहा से रामबिहारी का पुतला उठाया और उसको पीटते हुए प्रदर्शन कर सीधे चन्दकुआ चौराहे पर पहुंचे। एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने चन्दकुआ चौराहे पर नारेबाजी करते हुए दुष्कर्म के आरोपी रामबिहारी राठौर को फांसी की सजा दिलाये की मांग करते हुए पुतला भी जलाया एवं पीड़ित लोगों को 50-50 लाख रुपये की मदद दिलाये जाने की मांग की है।