*एसडीएम ने पकड़े अवैध मिट्टी खनन करते 4 ट्रैक्टर रिपोर्ट,-आर. के.द्विवेदी*
जालौन :-कोंच में बिना किसी परमीशन के हो रहे मिट्टी खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। एसडीएम ने आज मछली तालाब के पास अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। यहां से 4 ट्रैक्टर व मिट्टी खनन करने वाले उपकरण भी बरामद कर लिए। कोंच क्षेत्र में मछली तालाब के पास कई दिनों से खुलेआम दिनदहाड़े अवैध खनन करने वाले इस कार्य में लिप्त थे। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी मिल रही थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज एसडीएम कोंच अशोक कुमार अवैध खनन करने वाले स्थान मछली तालाब के पास से पहुंच गए। जहां से 4 ट्रैक्टर अवैध खनन करते मिले। यह अवैध खनन करने वाले ट्रेक्टरों में जुगाड़ की जेसीबी आदि भी लगी थी। एसडीएम ने इन ट्रैक्टरों को मय अवैध खनन करने वाले उपकरण सहित पकड़कर कोतवाली ले आये। जहां पर मौके पर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा भी आ गए। इस अवैध खनन का कारोबार करने वाले प्रशासन को एक भी कागजात नहीं दिखा सके। वहीं सम्पूर्ण जानकारी प्रशासन द्वारा खनिज अधिकारी को दी गई। जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार ने इस मामले में कार्यवाही कर दी है। वहीं अवैध खनन करने वाले अपने ट्रेक्टरों को छुड़वाने के लिए काफी जोर जुगत लगाते रहे लेकिन स्थानीय प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के आगे उनकी एक न चली और मायूस होकर अपने अपने घर लौट गए। हम आपको बताते चलें कि कोंच क्षेत्र में कई लोग बिना किसी परमीशन के यह अवैध मिट्टी खनन का कार्य करने में लगे थे। जिसकी शिकायतें भी स्थानीय प्रशासन को मिल रहीं थी। जिसके बाद आज एसडीएम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से नगरवासियों में खुशी देखी गई।