*ग्राम नरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से छः बकरियों की दर्दनाक मौत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*कोंच(जालौन*)कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी में आशोक नाथ पुत्र प्रियागी के कच्चे मकान में बंधी छः बकरियों की जलकर मौत हो गई है। आग से मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है मकान मालिक ने इसकी सूचना राजस्व निरीक्षक को दे दी है।