*अज्ञात कारणों से लगी कच्चे मकान में आग छः बकरियों की मौत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*कोंच(जालौन*)कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में रविंद्र(पप्पू)पुत्र गोपाल राजपूत के कच्चे मकान में रात्रि करीब 11:00 बजे आग की लपटें उठने लगी आग की लपटें देख पप्पू ने मोहल्ले वालों को जगाया मोहल्ले वालों की मदद से आग को बुझाया गया तब तक कच्चे मकान में बधी 20 बकरियों मै से छः बकरियों की जलकर मौत हो गई थी तथा चार बकरिया बुरी तरह झुलस गई थी आग से मकान मालिक को लगभग ₹50000 का नुकसान हुआ है मकान मालिक ने इसकी सूचना राजस्व निरीक्षक को दे दी है