*झांसी में बसपा के दिग्गज नेताओं ने मायावती के 65 वें जन्मदिन का किया समारोह*रिपोर्ट :- प्रदीप
आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती के 65 वें जन्मदिन पर उक्त कार्यक्रम बस स्टैंड के पास एक स्थानीय गार्डन में किया गया जहां पर इसी दौरान नवाबाद ईस्पेक्टर एके सिंह भी मौके पर मौजूद थे इस कार्यक्रम में बसपा के नामी-गिरामी नेता मौजूद थे जिसमें सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार पूर्व विधायक बबीना केपी राजपूत जिलाध्यक्ष राजू राजगढ़ भूपेंद्र आर्य समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।