• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम विरगुवां बुजुर्ग में रामलीला का हुआ शुभारंभ :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*ग्राम विरगुवां बुजुर्ग में रामलीला का हुआ शुभारंभ :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

माँ शारदा रामलीला समिति विरगुवां बुजुर्ग के तत्वाधान में श्रीरामलीला का फीता काटकर एवं गणेश पूजन कर रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस रामलीला का शुभारंभ रामलीला समिति के प्रबंधक समाजसेवी शरद पटेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान उंन्होने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र एवं उनके पद चिन्हों पर सभी चलें। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिये कहलाये क्योंकि वह अपने धर्म और कर्म पर अडिग रहे। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, कीरत पटेल, धीरज यादव, विक्रम कुशवाहा, ऊधम यादव,
शैतान सिंह, पंकज कुमार पटेल, नातीराजा अशोक पटेल,
रामू कुशवाहा, बॉबी पटेल, यशपाल पटेल, रवि पटेल, अंकुश यादव, अवध किशोर, उपेंद्र पटेल, शिवाजी आदि उपस्थित रहे। आयोजित रामलीला में राम का अभिनय पप्पू, लक्ष्मण का ऋषि, सीता का पीयूष नव किया। इसके अलावा अन्य कलाकारों में काजू कंचन, बाबू बेधड़क, निराकार ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई।

Jhansidarshan.in