• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पूर्व रेवेन्यू इंस्पेक्टर, कुकर्मी भाजपा नेता का फॉरेंसिक व साइबर टीम ने देर रात खंगाला कमरा*

*पूर्व रेवेन्यू इंस्पेक्टर, कुकर्मी भाजपा नेता का फॉरेंसिक व साइबर टीम ने देर रात खंगाला कमरा*

*एक्स्ट्रा एनर्जी/सेक्स बर्धक दवाओं सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मिले सिम कार्ड व सोने चाँदी के मिले आभूषण*

कोंच (जालौन) किशोरों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले कुकर्मी भाजपा नगर उपाध्यक्ष(अब बर्खास्त) व सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर रामबिहारी राठौर को बुधवार को जेल भेजे जाने के बाद देर रात करीब 10 बजे अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अबधेश सिंह के नेतृत्व में सीओ कोंच राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम व खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक खान ने उरई से आयी फोरेंसिक टीम व झाँसी से आयी साइबर क्राइम टीम के साथ मिलकर रामबिहारी के घर का वह कमरा बारीकी से खंगाला जहां रामबिहारी की काली करतूतें छिपी हुई थीं।अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जांच टीम ने कमरे में रखी हर एक चीज उठाकर देखी।कमरे में एक्स्ट्रा एनर्जी/सेक्स बर्धक दवाओं सहित करीब आधा दर्जन की संख्या में सिम कार्ड व सोने चाँदी के आभूषण मिले।लैपटॉप, हार्डडिस्क भी उसके कमरे से बरामद हुई है।पुलिस अधिकारियों ने उक्त आभूषण रामबिहारी के भाई व बहनोई के सुपुर्द कर दिये जबकि बरामद अन्य सामान जब्त कर लिया जिसके बाद उक्त कमरे में पुलिस अधिकारियों ने अपना ताला डाल दिया।

*रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी*

Jhansidarshan.in