• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गरीबों को उढ़ाये सदर विधायक ने कम्बल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*गरीबों को उढ़ाये सदर विधायक ने कम्बल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

आज एट गल्ला मंडी में मकर संक्रांति के उपलक्ष में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने गरीब असहाय लोगों को खिचड़ी का भोज कराया एवं सर्दी को देखते हुए कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार का मजा तभी है जब लोग एक दूसरे के प्रति समर्पित रहकर त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर सेवा है इसीके तहत उंन्होने कम्बल वितरित किये है। इस मौके पर उनके साथ में राजू बिलैया प्रमोद मित्तल मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव गुरु प्रसाद शर्मा अनिल मित्तल अजय निरंजन उपेंद्र गुर्जर उमेश तिवारी हिमांशु निरंजन राम रूप परिहार रानू निरंजन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in