उरई। कौशल विकास एवं उधद उद्यमिता मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का तीसरा संस्करण आरम्भ होने जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय वर्चुअल माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे । कोरोनाकाल के चलते अबतक यह केंद्र बन्द चल रहे थे। इसके बाद अब इनमे निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। *उरई के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र* को पीएमकेवीवाई के तहत आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, टेलीकॉम कस्टमर केयर एक्सिक्यूटिव, रिटेल सेल्समेन, मीडिया मेकअप आर्टिस्ट,पेंटर एंड डेकोरेटर में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ करने का लक्ष्य दिया गया है।