*कैलिया पुलिस ने की 151 की कार्यवाही :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
थाना कैलिया पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ 151 की कार्यवाही कर दी है। थाना कैलिया के उपनिरीक्षक सतपाल सिंह चौकी इंचार्ज जगनपुरा मैं हमराह कांस्टेबल के ग्राम सामी में थे। तभी यहां का। निवासी माता प्रसाद पुत्र मनोहर निवासी सामी द्वारा घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। जिसके सम्वन्ध में मौके पर जाकर माताप्रसाद को गिरफ्तार गकिया गया। पुलिस ने शांतिभंग की धारा 151 सीआरपीसी में इस व्यक्ति का चालान कर दिया।