*अति कोपोषित बच्चो को दूध हेतु उपलब्ध कराई गयीं गायें :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*कोंच*(जालौन)बिकास खण्ड नदीगांव में आयोजित कृषि मेला में दिन बुधबार को आंगनवाड़ी केंद्रों में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को पशु चिकित्सक बिभाग द्वारा कान्हा गौशाला से क्षेत्रीय विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने 6 लाभार्थियों को गायें उपलब्ध कराई गयीं जिससे अति कुपोषित बच्चों के भरण पोषण के लिए गायें उपलब्ध कराईं गयी इस अवसर पर बी डी ओ दीपक यादब सी डी पी ओ बन्दना वर्मा ए डी ओ नरेश दुबे डॉ एस के सचान मुख्य सहायिका राजा बाई गायत्री देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।