अज्ञात कारणों के चलते युवती फांसी के फन्दे पर झूली रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट में एक 16 वर्षीय युवती किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते कमरे में लगे पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के मुताबिक ग्राम फतेहपुर स्टेट रावराजा अपनी पत्नी एवं परिवार के साथ दमन दीप गुजरात में किसी कंपनी में मजदूरी करता है जबकि उसकी करीब 16 वर्षीय पुत्री सोनम अपने दादा दादी के साथ ग्राम में ही रहती थी शुक्रवार की रात्रि सब कुछ ठीक था लेकिन गुरुबर की सुबह जब मृतका की दादी ने सोनम के कमरे के गेट खुलवाने के प्रयास किया तो अंदर से कुंडी बन्द थी तभी ग्रामीण के द्वारा पूँछ पुलिस को अवगत कराया गया पुलिस ने शव को फन्दे से नीचे उतारकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया जबकि पुत्री की म्रत्यु की खवर सुनकर परिजन गुजरात दमन से घर के लिए रवाना होगये थे पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ डॉ प्रदीप कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।