• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसी शख्सियत यदा—कदा ही जन्म लेती है: सुमन निरंजन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसी शख्सियत यदा—कदा ही जन्म लेती है: सुमन निरंजन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

उरई- जिला पंचायत प्रांगण में लौह पुुरुष सरदार भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन ने बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसी सख्सियत यदा—कदा ही जन्म लेती है। एेसे लोगों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। आज के युवाआें को उनके जैसे कठिन निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। 
बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल का आज अंतिम दिन था। सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की स्थापना का निर्णय जिला एकीकरण बोर्ड की बैठक में लिया गया था। जिसमें जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने भूमि पूजन किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी के साथ—साथ प्रशासनिक अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिला। जिसके चलते ही वे जिला पंचायत को भली—भांति चला सकीं। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र निरंजन छुन्ना, गिल्लू भिटारी, देशराज सिंह ठेकेदार, अनीस, रामकिशोर, इं. अमित गुप्ता, जेई आरएस सचान, इं. गजराज, रामसिंह चौहान, कर अधिकारी स्वतना सिंह आदि मौजूद रहे। 

Jhansidarshan.in