• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सरेआम चौराहे पर युबक की हुई पिटाई में लिखा मुकद्दमा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*सरेआम चौराहे पर युबक की हुई पिटाई में लिखा मुकद्दमा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*कोंच*(जालौन)कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह नगर निबासी जुवेद अली उर्फ कल्लू पुत्र आशिक अली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 12 जनवरी 2021 समय करीब 4.40 बजे शाम की है जब मै चन्दकुआँ चौराहे से गुजर रहा था तभी फरमान काजी पुत्र साकिर काजी अयाज काजी पुत्र मुकविल काजी सोहेल काजी उर्फ कांचा पुत्र हामिद काजी एवं सलमान काजी पुत्र साकिर काजी निबासी गण मुहल्ला भगत सिंह नगर और मिलन यादब टोनी यादब निबासी गण मुहल्ला सुभाष नगर एवं 2/3 व्यक्ति अज्ञात ने मुझे रोककर शराब पीने के लिए 15 सौ रुपये की मांग करने लगे मेरे द्वारा मना करने पर उपरोक्त लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नियति से लोहे की रॉड व लाठी डंडों से मारपीट करते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जुवैद अली की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147 148 307 387 323 504 और 506 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jhansidarshan.in