• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गौवंशों की देखभाल व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- राजा बुन्देला :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jan 13, 2021

गौवंशों की देखभाल व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- राजा बुन्देला :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

बुंदेलखण्ड बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला जी (राज्य मंत्री) ने ग्राम-औन्ता में गौशाला का निरीक्षण किया साथ में गौवंशों के लिये भूसा घर के शिलन्यास पट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके मां राजा बदला जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मां मंत्री महोदय द्वारा गौ-शाला के बाउन्डरी पर जर-जर हो चुकी बाड़ को बदलवाने का निर्देश दिया। शिलन्यास पट का उद्धघाटन करने के बाद मां मंत्री महोदय द्वारा गाय माता को अपने हाथो से टीका किया व गुण खिलाया । वह यह बोले यह बुंदेली परम्परा का अभिन्न अंग है। उन्होने यह भी कहा गौ-वंशों की सुरक्षा व उनकी देख भाल करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं मौके पर प्रो पंकज चौधरी (भजपा युवा मोर्चा-राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य), गौ-रक्षा प्रमुख ओंकार सिंह ठाकुर, भजपा जिला जालौन मीडिया प्रभारी शक्ती गहोई , आश्रय सिंह गप्पू बुंदेला व अन्य ग्रमीण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in